Thursday 30 March 2017

पूजा घर मे भूल के भी ना करें ये गलतियाँ । वास्तु विशेष ।

 

पूजा घर वास्तु विशेष

 

“वास्तु के अनुसार बनाया गया पूजा घर या घर में रखा मंदिर, पूरे दिन के तनाव और चिंता को कुछ ही समय में शांत कर सकता है क्योकि भागदौड़ से भरे इस तनावपूर्ण जीवन में पूजा-पाठ का अहम स्थान है जो हमारे अंदर नई ऊर्जा भी भर देता है। लिहाजा पूजा घर बनवाते वक्त वास्तु के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है”

[[ एेसी ही और जानकारी के लिए FOLLOW बटन पर क्लिक करके हमे FOLLOW किजिए ]]


• नियम 1 : “पूजा घर के लिये ईशान (उत्तर-पूर्व) दिशा सबसे उपयुक्त मानी गयी है। यह दिशा उत्तर व पूर्व दोनों शुभ दिशाओं से युक्त है। घर में पूजा घर ईशान दिशा में बनाने से सुख-समृद्धि और शांति की वृद्धि होती है।”

• नियम 2 : “पूजा घर के ऊपर या नीचे टॉयलेट नहीं होना चाहिए। और यदि संभव हो तो पूजा घर से सटा हुआ भी नहीं होना चाहिए।”

• नियम 3 : “गणेश जी की प्रतिमा पूर्व या पश्चिम दिशा में न रखकर दक्षिण दिशा में रखें।”

• नियम 4 : “हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति उत्तर दिशा में स्थापित करें ताकि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे। अन्य देवी-देवताओं के साथ भगवान शिव की तस्वीर या मूर्ति रख सकते हैं।”

• नियम 5 : “पूजा घर में अपने बुजुर्गो की फोटो कभी नहीं रखनी चाहिए और ऐसे संत जिनसे आपने दीक्षा धारण नहीं की है उनकी भी फोटो नहीं रखनी चाहिए |”

• नियम 6 : “पूजाघर की दीवारों का रंग सफेद या हल्का पीला बेहतर रहता है। पूजाघर में सम्भव हो तो उत्तर या पूर्व की ओर खिड़की अवश्य रखें। दरवाजा भी इसी दिशा में हो तो और अच्छा है।”

• नियम 7 : “घर के पूजा घर में कभी स्थिर प्रतिमा नहीं लगानी चाहिये। गृहस्थ के लिये यह ठीक नहीं है। कागज की तस्वीरें व छोटी मूर्तियां लगा सकते हैं।”

• नियम 8 : “पूजा घर का स्थान सदैव आपके बैठने के स्थान से कुछ ऊँचा होना चाहिए |”

• नियम 9 : “पूजा घर के अन्दर जूते-चप्पल, झाडू बिल्कुल नहीं होने चाहिए। साथ ही किसी भी तरह की खंडित प्रतिमा भी पूजा घर के अंदर रखने की मनाही है।”

• नियम 10 : “जितना संभव हो घर की रसोई और शयनकक्ष में पूजा घर नहीं बनाना चाहिए।”

• नियम 11 : “पूजा घर का आकार पिरामिड जैसा हो तो बहुत ही लाभदायक है। साथ ही इसके दरवाजे स्वयं बन्द व खुलने वाले नहीं होने चाहिये।”

[[ एेसी ही और जानकारी के लिए FOLLOW बटन पर क्लिक करके हमे FOLLOW किजिए ]]

1 comment:

  1. Casino - Mapyro
    Find Casino 청주 출장마사지 Hotels, Casinos, and Resorts in Mapyro. Mapyro of America Casino Resort is the only USA casino 속초 출장안마 with a 경상북도 출장마사지 casino 천안 출장샵 license from the 거제 출장안마 state of New

    ReplyDelete